मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj त्रिस्तरीय पंचायतों की प्रशासकीय समितियों एवं उनके प्रधानों को संबोधित कर रहे है । मुख्यमंत्री के संबोधन को छिन्दवाड़ा एनआईसी कक्ष से जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति की प्रधान श्रीमती कांता ठाकुर, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और सीईओ जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा देखा व सुना जा रहा है ।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा –
-कोविड नियंत्रण में सहयोग दें सभी
-जिलों को संक्रमण की जानकारी के लिए दिए गए टेस्ट का लक्ष्य ग्राम स्तर से पूरा होगा
-सर्दी जुकाम,बुखार है किसी को तो तत्काल टेस्ट करवाएं।
-पॉजिटिव व्यक्ति को आइसोलेशन का लाभ दिलवाएं,समय पर दवा ले।इनसे संवाद करते रहें।डॉक्टर्स रोज बात नहीं कर रहें इनसे तो कलेक्टर को सूचित करें।
-आवश्यक लगे तो covid केयर सेंटर या अस्पताल में भर्ती करवाएं।
-भीड़ के कार्यक्रम न हों।
-विवाह समारोह में सीमित रहें लोग।
-मास्क का उपयोग करें ग्रामवासी।
-सभी व्यवस्थाएं ठीक से संचालित हों, इसमें सहयोग करें। नज़र रखें।
-टीकाकरण में सहयोग दें।यह दायित्व आपका,कोई न छूटे।