उन्नत भारत द्वारा पिछले 3 दिनों से आयोजित स्वच्छ भारत – सुन्दर भारत कार्यक्रम का समापन दो चरणों में आज कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में सम्पन्न हुआ, जिसमे भारत सरकार के उपक्रम ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, गेल इंडिया लिमिटेड एवम् इंडियन ऑयल विशेष रूप से सहायक रहे, स्वच्छ भारत सुन्दर भारत कार्यक्रम में स्वच्छता जागरूकता सेमिनार और स्वच्छ भारत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । पहले चरण के सेमिनार में प्रमुख वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम, दिल्ली के पूर्व विधायक विजय जॉली, विनोद कुमार बिन्नी, संजय निर्मल एवम पूर्व महानिदेशक विदेश व्यापार अमरनाथ मिश्र रहे। सभी वक्ताओं ने संस्था द्वारा आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम को काफी सराहा तथा कार्यक्रम के शुरुआत में संस्था द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता की काफी तारीफ की।
विगत ज्ञात हो की उन्नत भारत पिछले तीन दिनों से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसके अंतर्गत बच्चों के बीच स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवम् महिलाओं के बीच स्वच्छता संगोष्ठी, सैनेटरी पैड एवं कूड़ेदान का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्वच्छ भारत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के जाने माने कवि वेद प्रकाश वेद , शम्भू शिखर, पंकज शर्मा, सोनरूपा विशाल, निधि भार्गव, राहुल शेष एवम् उपेंद्र पाण्डेय उपस्थित रहे तथा कविता के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन किया गया।
बातचीत के क्रम में संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने बताया की उन्नत भारत संस्था पिछले कई वर्षों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है जिसके माध्यम से लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा महिलाओं के बीच कार्यक्रम के तहत परेशानियों को सुनने के बाद संस्था के सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि शुरुआती क्रम में संस्था द्वारा 50 गरीब महिलाओं को प्रत्येक महीने निःशुल्क सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाया जाएगा तथा धीरे धीरे इस संख्या को बढ़ाया जाएगा जिसके लिए संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मिश्र ने लोगों को आगे आ कर इस कदम में साथ देने का आवाहन किया जिससे कि महिलाओं को होने वाले अनचाहे बीमारियों से बचाया जा सके। कार्यक्रम में आकाशवाणी की उद्घोषिका सारिक सिंह ने अपनी उद्घोषणा से लोगों को बांधे रखा तथा धन्यवाद ज्ञापन रिमझिम सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका धर्मजीत झा, कोमल खत्री, अम्बुज कुमार एवम गिरीश ने निभाया।