यज्ञविजय चतुर्वेदी/गोण्डा। गोण्डा में आयोजित कांग्रेस व अपना दल के गठबंधन की प्रत्याशी कृष्णा पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गान्धी की नागरिकता उठे बवाल पर छत्तीसगढ़ सीएम का बीजेपी को करारा जबाब दिया…छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि तीन बार राहुल गांधी लड़े चुके है लोकसभा का चुनाव…चौथी बार लड़ रहे है चुनाव…पिता और दादी ने किया है देश का नेतृत्व किया…खून बहाया है… उनके बारे में इस तरह की बात कर रहे है…पांच साल इनकी सरकार रही तब सुध नहीं आया…इसका मतलब साफ है कि बीजेपी नेता मान चुके है कि वह बुरी तरह हार रहे है।
श्रीलंका में बुर्के की आड़ में हुए आतंकी हमले पर सार्वजनिक जगहों पर शिवसेना द्वारा बुर्के पर बैन की मांग पर भी सीएम बघेल ने जवाब दिया और कहा ये बेफजूल की बातें है, रहन-सहन खान-पान पहनावा है…देश की समस्या यह नहीं है, देश की समस्या रोजगार, शिक्षा, महिलाओं सुरक्षा का है…इस पर चर्चा होना चाहिए कौन क्या पहनता है क्या खाता इस पर नहीं। अपने भाषण के दौरान छत्तीसगढ़ सीएम ने मोदी सरकार व भाजपा पर जमकर निशाना साधा और जनता से कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट मांगा ।छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी कृष्णा पटेल के चुनाव प्रचार के लिए गोंडा पहुँचे थे ।