लखनऊ, 2 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2022 का भव्य उद्घाटन कल 3 दिसम्बर, शनिवार को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री अनिल राजभर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुत करेंगे। 3 से 7 दिसम्बर तक आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में नेपाल, श्रीलंका, मॉरीशस, रूस, बांग्लादेश एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग हेतु आज दिन भर प्रतिभागी छात्र टीमों के आने सिलसिला जारी रहा। सभी प्रतिभागी छात्र टीमों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ। प्रतिभागी छात्र टीमों के आगमन का सिलसिला आज देर रात व कल प्रातः तक जारी रहेगा।इस अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए डिजिटल कॉमिक, मॉडल मेकिंग, डिबेट, ड्रामा एवं कोरियोग्राफी आदि रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव छात्रों की प्रतिभा को निखारने व उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होगा, साथ ही देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र अन्य देशों की संस्कृति व सभ्यता से भी परिचित होंगे। यही भावना विश्व में एकता, शान्ति व सौहार्द को बढ़ावा देने में महती भूमिका निभायेगी।