लखनऊ 14 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा 4 के छात्र देवज्ञ दीक्षित ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतिभाशाली छात्र ने अपनी संगीत की रूचि को गणित की क्यूमैथ शिक्षण पद्धति से जोड़कर विश्व रिकार्ड बनाकर भारत का गौरव सारे विश्व में बढ़ाया है तथापि वल्र्ड रिकार्ड यूनिवर्सिटी, लंदन ने उसे ‘ग्रैंडमास्टर’ के खिताब से नवाजा है। देवज्ञ ने कम उम्र में ही संगीत व गणित में महारत से कई वैश्विक मंचों पर देश का नाम रोशन किया है, जो इस बात का प्रतीक है कि आगे चलकर यह अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करेगा।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि दैवज्ञ ने युनाइटेड किंगडम के रॉक स्कूल म्युजिक में ग्रेड 5 परीक्षा में डिस्टिंक्शन हासिल किया है तथापि ड्रम आफ ग्लोबल-2020 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शीर्ष 8 संगीतकारों में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरी ओर, मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता में न्यूनतम समय में सौ प्रतिशत सटीक उत्तर देने का कीर्तिमान भी बनाया है। इस प्रतिभाशाली छात्र को एक दो नहीं अपितु अनेक वाद्ययंत्रों जैसे कि ड्रम, पियानो, डाम्बेक, कहोन, शंख, तबला और घटम आदि को बजाने में महारथ हासिल है।
इसके अलावा, देवज्ञ की रचनात्मकता तथा कुछ नया सृजित करने की क्षमता ने उन्हें ‘नासा-सैली राइड कैम’ प्रोग्राम का हिस्सा बनाया है जो बच्चों को धरती की परिक्रमा करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती की तस्वीर लेने का अवसर देता है। श्री शर्मा ने बताया कि दैवज्ञ अनेक समाजोपयोगी कार्यों से जुड़े हैं। वह समाज में गरीब और कमजोर तबके के बच्चों के लिए संगीत कार्यशालाएं चलाते हैं और उन्हें पढ़ाते भी हैं।