लखनऊ, 1 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के अभिभावकों ने महामारी के इस कठिन दौर में भी अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए सी.एम.एस. शिक्षकों एवं स्कूल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। इसके लिए अभिभावकों ने एक ओर जहाँ बच्चों के ऑनलाइन पढ़ाई करवाने के प्रति शिक्षकों के समर्पण एवं प्रतिबद्धता की तारीफ की है, तो वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रशासन की भी ऑनलाइन कक्षाओं को जारी रखने के निर्णय की सराहना की है।
सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की नर्सरी की छात्रा वामिका त्रिपाठी की माताजी का कहना है कि ‘इन मुश्किल क्षणों में ऑनलाइन शिक्षा का प्लेटफार्म बच्चों की पढाई के लिए एक वरदान साबित हुआ है। सभी शिक्षिक हमारे बच्चों के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसी प्रकार, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के नर्सरी के छात्र हार्दिक शुक्ला की माताजी ने कहा कि ‘मैं सी.एम.एस. की शुक्रगुजार हूँ कि मेरे बेटा समर कैम्पस के अन्तर्गत बहुत कुछ नया सीखकर उसका आनंद ले रहा हूँ। सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के अबीर मलिक की माताजी शाजिया मलिक ने कहा कि ‘मैं अपने बेटे अबीर की शिक्षिका व स्कूल प्रशासन को धन्यवाद देना चाहती हूँ कि उन्होंने इस महामारी के दौरान भी बच्चों को इतनी अच्छी पढ़ाई करवाई है। हम ऑनलाइन कक्षाओं में उसकी प्रगति से काफी संतुष्ट हैं।’
राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की नर्सरी की छात्रा वानिया जैदी की माताजी ने कहा कि ‘समर कैम्प के अंतर्गत आयोजित इन कक्षाओं के इस अभिनव विचार ने लाकडाउन के इस कठिन समय में भी हमारे बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’ गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र देवांश गुप्ता की माताजी ने कहा कि ‘जैसा कि हम जानते हैं कि छोटे बच्चों को ऑनलाइन पढाना आसान नहीं है। लेकिन आप लोग यह निश्चित करते हैं कि प्रत्येक बच्चे पर ध्यान दिया जाए और पढाई में कोई रूकावट न आए आप सीएमएस शिक्षकगण एक सच्चे रत्न हैं।’
विदित हो कि छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए सी.एम.एस. द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि कक्षा मोंटेसरी से 12वीं तक के छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां इस वर्ष केवल 8 दिनों के लिए होंगी, जो 13 जून से शुरू होकर 20 जून को समाप्त होंगी। शेष दिन नियमित रूप से ऑनलाइन कक्षायें चलेगी। फिलहाल 12 जून तक सभी सीएमएस छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी, जिसके बाद छात्रों को 8 दिन की गर्मी की छुट्टी दी जाएगी और उसके बाद 21 जून, 2021 से मान्टेसरी एवं नर्सरी से कक्षा 12 तक की सभी कक्षाओं के लिए नियमित ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी।
सी.एम.एस. संस्थापक एवं प्रख्यात शिक्षाविद् डाॅ. जगदीश गांधी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सभी कक्षाओं के छात्रों की पढ़ाई में अभी तक बहुत बड़ा नुकसान हो चुका है। इस स्थिति को देखते हुए, हमारे शिक्षकों ने हमें गर्मी की छुट्टियों को यथासंभव कम रखने का सुझाव दिया ताकि वे समय पर पाठयक्रम पूरा करा सकें और सभी छात्रों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई कर सकें।