बिस्मिल्लाह खान बिस्मिल
अयोध्या
अयोध्या। कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी ताकत निष्ठा एवं सामर्थ के साथ संगठन सृजन अभियान को पूर्ण कर पूरी मजबूती से प्रत्येक न्याय पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी को स्थापित करने हेतु कांग्रेसजनों की टीम खड़ी कर हमें कांग्रेस पार्टी के इस नारे” जितनी अधिक मेहनत होगी सफलता उतनी शानदार होगी ” को सार्थक करना होगा उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव/उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सचिन नाईक ने बीकापुर विधानसभा के रौनाही न्याय पंचायत में आयोजित कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के बैठक में कही जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी एवं संचालन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने किया। श्री सचिन नायक ने कहा हमें प्रत्येक न्याय पंचायत के प्रत्येक घर तक पहुंच कर एक मजबूत टीम खड़ी कर लोगों को बताना होगा कि आज भाजपा सरकार के जनविरोधी नीतियों के कारण किसान भाई-नौजवान-छोटे-मझोले व्यापारी,छात्र,महिलाएं सब त्रस्त हैं एक-एक करके यह सरकार सारे व्यवस्थाओं का दमन कर रही है हम सबको मिलकर इस घमंडी सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़नी है उन्होंने कहा आज केंद्र की भाजपा सरकार तीन काले कानून के विरुद्ध आंदोलनरत किसानों की बात ना मानकर अपनी हठधर्मिता दिखा रही है. हम सबको मिलकर इन पूंजीपतियों की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
प्रदेश सचिव अयोध्या प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा ने कहा जनपद में पूरी ताकत के साथ संगठन सृजन अभियान जारी है और समय पूर्वक इसको पूरी सफलता से पूर्ण कर लिया जाएगा इसके लिए समस्त कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा प्रदेश में बहू बेटियां सुरक्षित नहीं है जिसका ज्वलंत उदाहरण हाथरस व बदायूं कांड है गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है बीज खाद में लूट मची हुई है और योगी सरकार खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है उन्होंने उपस्थित कांग्रेसजनों से आह्वान करते हुए कहा आपकी यह संगठन के सृजन हेतु मेहनत मील का पत्थर साबित होगी और आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा।
जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए कहा शीर्ष नेतृत्व के आशा अनुरूप हम संगठन सृजन अभियान को हर हाल में पूरी निष्ठा पूर्वक पूर्ण करेंगे एवं एआईसीसी सचिव श्री सचिन नायक जी ने जो भी दिशा निर्देश मुझे दिए हैं उसका पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया जिले की 130 न्याय पंचायतों में 55% में बैठक कर न्याय पंचायत स्तर तक कमेटी का गठन कर लिया गया है और 20 जनवरी तक बाकी बचे समस्त न्याय पंचायतों में बैठक कर गठन कर लिया जाएगा। इसके पूर्व सचिन नायक जी ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक ली जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर व संचालन महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय ने किया।
बैठक की समीक्षा करते हुए सचिन नायक एवं अयोध्या प्रभारी हनुमत विश्वकर्मा ने शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश से उपस्थित कांग्रेस जनों को अवगत कराते हुए अपनी पूरी ताकत सृजन अभियान में झोंकने का आह्वान किया। इन अवसरों पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,उग्रसेन मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव,ब्लाक प्रभारी रामकरन बाबू,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्या,महिला जिलाध्यक्ष मधु पाठक, लाल मोहम्मद,सेवादल प्रदेश सचिव बलवीर सिंह कोरी,बसंत मिश्रा,सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश चौधरी,हैरिंगटनगज ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव,अंकित रावत मनीष कुमार,महंत जय मंगलदास,धर्मवीर दूबे,सुभाष,दिलीप,ओम प्रकाश यादव,केसरी कुमार मिश्र,रामगोपाल,आकाश,राहुल चौधरी,दीपक,मुजीब,नबीउल्लाह, जगदीश,संजय मदान आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।