बस्ती। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह के 61 लोकसभा क्षेत्र बस्ती से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज हुआ बस्ती प्रथम आगमन हुआ जिसमें जिले की सीमा घघौवा पुल पर उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।घघौवा पुल से मुख्यालय तक रोड शो के जरिए राजकिशोर ने अपनी ताकत दिखाई ।NH28 लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राज मार्ग रहा 6 घंटो तक जाम।
हाल ही में राजकिशोर सिंह ने सपा छोड़ थामा कॉंग्रेस का दामन , कहा पूर्वांचल में कांग्रेस ही कांग्रेस छायेगा, सपा बसपा गठबंधन को उखाड़ फेंकेने । 2022 में यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी राजकिशोर सिंह पूर्वांचल के कई सीटों का समीकरण बिगाड़ सकते है ।सपा के कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राज किशोर सिंह ने सपा छोड़ कांग्रेस का थामा हाथ ।
कांग्रेस पार्टी से बस्ती लोकसभा क्षेत्र 61 से टिकट मिलने के बाद बस्ती जिले के घघौवा पुल पर जोरदार स्वागत किया गया । राजकिशोर के स्वागत में उमड़ा जनशैलाब कई घंटों तक एनएच 28 लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राज मार्ग रहा जाम । हजारों की संख्या में गाड़ियों के काफिला सहित जगह जगह राज किशोर सिंह का हुआ जोरदार स्वागत। वही राज किशोर सिंह ने कहा की अबकी बार पूर्वांचल में सिर्फ कांग्रेसी ही कांग्रेश छाएगी और उन्होंने कहा कि सपा बसपा गठबंधन पूर्वांचल से सफाई होगी ।वहीं पूर्वांचल में राज किशोर सिंह कई दिग्गजों के समीकरण को बिगाड़ सकते हैं और कांग्रेस का फायदा हो सकता है।