रूपेश श्रीवास्तव/ उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा निर्मल खत्री सहित 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। डा निर्मल खत्री पर आत्महत्या प्रेरित करने व धमकी देने का आरोप है। शहर के कोतवाली क्षेत्र के कोठा पार्चा इलाके में एक 40 वर्षीय व्यक्ति के आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक ने अपने सुसाइड नोट पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री का नाम लिखा था और अपने माता पिता से उनसे मुकदमा ना लड़ने की बात कही थी.उस विषय को लेकर मृतक के माता पिता ने घटना होने के 24 घंटे बाद आखिरकार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर दिया है.
मृतक समीर पांडे की माँ सत्य पांडे ने आरोप लगाया है निर्मल खत्री के उत्पीड़न से मजबूर होकर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है। वह इस पूरी घटना के पीछे रौनाही थाना क्षेत्र के रामबल्लभा इंटर कॉलेज के संपत्ति के कब्ज़े को वजह बताया गया है और अब इस पूरे मामले में तूल पकड़ लिया है और दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। घटना वाले दिन ही आरोपों की जद में आए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कह दिया था कि मृतक के परिवार से उनका मुकदमा जरूर चल रहा है लेकिन इस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है और मुकदमा करने वाले मृतक के परिवार के लोग ही हैं।दरअसल मृतक समीर पांडे के पिता अंजनी पांडे ने राम वल्लभा इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति में खुद की सदस्यता और उसके बाद हुए विवाद और उन्हें निकाले जाने के बाद मुकदमें को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री से विवाद चल रहा था। इसके साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिसमें पूर्व सांसद पर मृतक के पिता ने विद्यालय की संपत्ति पर फर्जी और कूट रचना कर अभिलेख तैयार करा कर महाविद्यालय की स्थापना करने और अपने रसूख का प्रयोग कर जांच प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए मृतक समीर पांडे के पिता अधिवक्ता अंजनी पांडे ने प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव पुलिस महानिदेशक से शिकायत करने के बाद भी कोई मदद ना मिलने का आरोप लगाया है वहीं मृतक के पिता ने कहा कि 2 अक्टूबर को उनका बेटा बहुत परेशान था और इस पूरे विवाद को लेकर तनाव में था और आखिरकार उसने 3 अक्टूबर को फांसी लगा कर जान दे दी. मृतक के पिता की तहरीर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेशध्यक्ष डॉ निर्मल खत्री के खिलाफ धारा 306, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।