कांग्रेस नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने पीएम मोदी की दाढ़ी की तुलना भारत की जीडीपी से की है। उन्होंने अपने ट्विटर पर साल 2017 से 2019-20 तक के आंकड़े दिखाते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। जीडीपी के आंकड़ों के साथ पीएम मोदी की पांच तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी की दाढ़ी का साइज अलग-अलग है।
शशि थरूर ने इस ट्वीट के साथ लिखा है, ‘इसे कहते हैं ग्राफिक्स इलेस्ट्रेशन के मायने.’ ग्राफिक्स में दिखाया गया है कि साल 2017-18 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी 8.1 फीसदी थी। फिर साल 2019-20 की दूसरी तिमाही में जीडीपी गिरकर 4.5 फीसदी रह गई है।
बता दें कि कोरोना संकट काल के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दाढ़ी बढ़ा रहे हैं, जो लगातार सुर्खियों में बनी रही है। बंगाल चुनाव में टीएमसी आरोप लगा रही है कि पीएम मोदी खुद को टैगोर लुक देना चाहते हैं, इसी वजह से ऐसा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान तो जीडीपी लगातार दो बार माइनस में गई, लेकिन अब बीते दिनों ही आए आंकड़ों के मुताबिक एक बार फिर जीडीपी प्लस में आ गई है।