बरेली जिला जेल में जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया. जिसमें आठ टीमें अपने हुनर को आजमाएंगी। जीत के लिए खिलाड़ी अपना पसीना बहा रहे हैं।
आप देख कर ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि हर गेंद पर बनने वाला रन बंदियों के लिए कितना खास है और इसके साथ ही उनके समर्थक भी अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए हौसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं रख रहे.
जिला जेल के अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते बंदी अवसाद के घेरे में आ गए थे. ऐसे में वह खुद अपनी और अपने परिवार की चिंता में रहते थे. इस अवसाद को कम करने के लिए जिला जेल में रामलीला मंचन भी किया गया था.
इसी क्रम को अब आगे बढ़ाते हुए क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है. जहां कैदी क्रिकेट के खेल में अपना हुनर आजमा रहे हैं. इस क्रिकेट लीग के दौरान बंदियों के चेहरे पर खुशी का माहौल दिखाई पड़ा।