तृप्ति रावत/ रेप के आरोप में फंसे धर्मगुरु दाती महाराज से दोबारा पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ऑफिस ले जाया गया। जहां पर क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने दाती महाराज से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दाती महाराज ने खुद को बेगुनाह बताया और फूट-फूटकर रोने लगे।
दरअसल दाती महाराज ने दुष्कर्म के आरोप को नकारते हुए कहा कि आरोप लगाने वाली उसकी बेटी के समान है। उससे वह दुष्कर्म के बारे में सोच भी नहीं सकता। उसने बताया कि वह यौन संबंध बनाने के योग्य नहीं है। उसके जवाबों से पुलिस संतुष्ट नहीं है।
बता दें कि पुलिस वालों ने करीब 11 घंटे के दौरान उससे 250 से ज्यादा सवाल पूछ चुकी है। पुलिस को इस मामले में अहम सबूत मिले हैं और अब क्राइम ब्रांच दाती महाराज का पोटेंसी टेस्ट करवा सकती है।
शुक्रवार की सुबह 10 बजे दाती महाराज को क्राइम ब्रांच ऑफिस में बुलाया गया। उसके साथ उसका वकील और चार अन्य लोग थे। उसे पहली मंजिल पर बने एक कमरे में ले जाया गया पुलिस के मुताबिक इस मामले में दाती महाराज से जुड़े तीन अहम किरदारों सचिन जैन अभिषेक अग्रवाल और नवीन गुप्ता से भी पूछताछ की जा सकती है।
पूछताछ के दौरान दाती महाराज पुलिस की ओर से दिया गया कुछ भी नहीं खाया बल्कि साथ में लाया पानी ही पीया। उसने दावा किया कि वह बाहर का खाना नहीं खाता है। घर या आश्रम में भी बहुत हल्का खाना खाता है और जमीन पर सोता है।
वहीं कई सवालों के जवाब दाती महाराज ने हंसते हुए भी दिए। उसने कहा कि युवती बहकावे में आकर उसके ऊपर गलत आरोप लगा रही है। रुपये के लेनदेन को लेकर चल रहे विवाद में उसकी शिष्या को हथियार बनाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संवेदनशील और पेचीदा है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है।मंगलवार को दाती महाराज को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।