दीपक/राजधानी दिल्ली के शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज पर लगे बलात्कार के आरोपों पर अयोध्या के संतों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।संत समिति के महामंत्री आचार्य पवन दास शास्त्री ने शिष्या के द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है उन्होंने कहा की दाती महाराज पर आरोप उनकी शिष्या ही लगा रही है और संतों पर शिष्या ही आरोप लगाती हैं।
आचार्य पवन दास का कहना है कि संतों पर हमेशा उनकी शिष्या ही आरोप लगाती आयी है।दाती महाराज का बचाव करते हुए पवन दास ने कहा कि वैभव धन संपदा को देखते ही उनकी आंखे चौंधिया जाती है और संत पर आरोप लगा देती हैं उन्होंने कहा कि आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।जब तक जांच में बलात्कार की पुष्टि नहीं हो जाती तब तक दाती महाराज को बलात्कारी समझना गलत होगा।
वहीं दूसरी तरफ राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज पर लगे बलात्कार के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरोप बिना आधार के नहीं लगते अगर दाती महाराज पर आरोप लगे हैं तो इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि आरोपों की सच्चाई सामने आ सके।