चुनाव आयोग ने शनिवीर दोपहर करीब तीन बजे प्रेस कॉफ्रेस कर पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान कर दिया है। ये पाँच राज्य हैं- छत्तिसगढ़, मध्यप्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना और राजस्थान। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से छत्तिसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे, जिसमें 12 नवंबर को नक्सल प्रभावित और 20 को बाकी के क्षेत्र में चुनाव होंगे। मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर तो वहीं राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को चुनाव होने हैं। सभी राजयों की वोटों का रिजल्ट 11 दिसम्बर को दिखाया जाएगा।
मध्य प्रदेश में 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 166, कांग्रेस को 57, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थी। मध्य प्रदेश में की सियासी लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुख्यरूप से है। इसके अलावा बसपा भी राज्य में एक बड़ी ताकत है।
राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163, कांग्रेस को 21, बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं। वहीं 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे। राजस्थान में मुख्यरूप में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है।
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 2013 में विधानसभा चुनाव बीजेपी को 49, कांग्रेस को 39, बसपा को 1 और अन्य को एक सीट मिली थी। छत्तिसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है।
मिजोरम में कुल 40 विधानसभा सीटे हैं, 2013 के विधानसभा चुनाव में इन 40 सीटों में से कांग्रेस को 34, एमएनएफ को 5 और और एमपीसी को 1 सीट मिली थी। लेकिन इस बार बीजेपी भी मुकाबले में है।
तेलंगाना देश का सबसे नया राज्य है इसमें कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. पिछली बार राज्य के विधानसभा चुनाव 2014 के लोकसभा चुनाव के साथ हुए थे. लेकिन मुख्यमंत्री केसीआर ने समय से पहले विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी थी, जिसके विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
सभी राज्यों में चुनाव EVM से ही कराए जाएंगे।