तृप्ति रावत/ श्रीदेवी की फिल्मी किरदार को दोबारा से परदे में उतारने की अटकले लगाई जा रही हैं। दरअसल श्रीदेवी की 40 साल पुरानी फिल्म की रीमेक बनने की बात सामने आ रही है। जिसका किरदार दीपिका पादुकोण निभाएंगी। खैर फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार की फिल्म के रीमेक के लिए दीपिका पादुकोण को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
हालांकि फिल्म के नाम को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीदेवी की इस फिल्म के प्रोड्यूसर दक्षिण भारतीय थे और इसका डायरेक्शन बॉलीवुड के डायरेक्टर ने किया था। अभी तक मूवी के राइट्स खरीदने को लेकर बातचीत चल रही है। दीपिका पादुकोण को फिल्म मेकर्स की पहली पसंद है। हालांकि अभी कोई इस फिल्म पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।
बता दें कि ‘पद्मावत’ के बाद से दीपिका ने अभी तक कोई भी फिल्म नहीं की हैं। जिसके कारण दीपिका को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी चल रही है। जिसमें सबसे बड़ी चर्चा यह है कि दीपिका अपने ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह के साथ नवंबर में डेस्टीनेशन वेडिंग कर सकती हैं।
इसके अलावे दीपिका को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई थी कि वह ‘वंडर वुमेन’ से इंस्पायर्ड एक सुपरहीरो फिल्म की तैयारी कर रही हैं। खबरों के मुताबिक फिल्म के लिए वह जम कर मेहनत कर रही हैं।
हाल ही में श्रीदेवी को ‘मॉम’ फिल्म के लिए आइफा 2018 में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है जिसे उनके पति बोनी कपूर ने लिया। आपको बता दें, श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में होटल के कमरे में बॉथटब में डूबने की वजह से हुआ था। श्रीदेवी मेहित मारवाह की शादी में हिस्सा लेने के लिए दुबई गई थीं और सभी के जाने के बाद वहां अकेले रुकने का फैसला किया था।