नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा महामंत्री राजेश भाटिया ने दिल्ली सरकार को बिजली, पानी, परिवहन, पानी निकासी, स्वास्थ्य सेवाओं सहित हर मोर्चे पर नाकाम बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता से पहले जिस आम आदमी की सुख सुविधा की दुहाई देकर केजरीवाल ने सरकार बनाई थी आज दिल्ली का हर आम आदमी दिल्ली सरकार की नाकामियों का खामियाजा भुगत रहा है। बिजली किल्लत से परेशान दिल्ली के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं, यहां तक कि पानी भरने के लिए दिल्ली में हत्याएं हो रही हैं।
राजेश भाटिया ने आरोप लगाया की जिन मोहल्ला क्लीनिक को प्रचारित करने के लिए केजरीवाल सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए वे लोगों की बीमारियां ठीक करने के बजाय खुद बीमार हैं। मानसून की दस्तक दिल्ली में हो चुकी है लेकिन दिल्ली के नाले अब तक साफ नहीं किए जाने के कारण दिल्ली में एक बार फिर सड़कों पर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है।
बारिश के दौरान जलभराव से उत्पन्न होने वाली बीमारियों, डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से दिल्ली के लोग भयभीत हैं लेकिन दिल्ली की चिंता छोड़कर केजरीवाल ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार की गुंजाइश देख रहे हैं और उसके लिए असंवैधानिक दबाव बनाकर भ्रष्टाचार का एक और जरिया तलाश रहे हैं।
भाटिया ने कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते आगामी 13 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नाकाम दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में चंदगी राम अखाड़े पर धरना देंगे और केजरीवाल के घर का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल की हर साजिश और दिल्ली के हितों के खिलाफ किए जा रहे किसी भी कार्य को बेनकाब करने के लिए धरना/प्रदर्शनों का यह क्रम जारी रखेगी।