नई दिल्ली।ओलंपिक पदक विजेता रहे पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ने वाली है ।सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने LOC यानी लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया है….सुशील कुमार को विदेश भागने से रोकने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने LOC जारी किया गया है। 4 मई को पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद सुशील कुमार फरार चल रहे हैं ।FIR में सुशील कुमार के मौके पर मौजूदगी के बारे में है जिक्र है,वहीं पुलिस को एक गिरफ्तार आरोपी प्रिंस दलाल के मोबाइल से एक वीडियो क्लिप भी मिली है जिसमें सुशील कुमार सागर को पीटते हुए दिख रहे हैं।लिहाजा इसी बात के मद्देनजर दिल्ली पुलिस इस मामले में तफ़्तीश के लिए सुशील कुमार से पूछताछ करना चाहती है लेकिन अभी तक पूछताछ की प्रक्रिया में शामिल होने सुशील कुमार एक बार भी पुलिस के सामने नहीं आये हैं
वहीं हरियाणा में कार्यरत खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक है ये खबर है कि हरियाणा मूल के रहने वाले पहलवान सागर धनखड़ की मौत का बदला लेने के लिए दिल्ली में कभी भी “गैंगवार” हो सकता है इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम सतर्क हो गई है और इस तरह के मामलों को रोकने के लिए तैयारी कर ली है। दिल्ली -एनसीआर में काफी एक्टिव गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ ओलंपिक पदक विजेता रहे पहलवान सुशील कुमार के कनेक्शन की भी तफ़्तीश हो रही है . क्राइम की दुनिया में काला जठेड़ी नाम इतना प्रसिद्ध है कि अकेले हरियाणा में 7 लाख का इनाम इसके सर पर है….माना जा रहा है कि सुशील कुमार के काला जेठडी गैंग से रिश्ते हैं।
छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर नेशनल चैंपियन रहे सागर पहलवान की हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की 12 से अधिक टीमें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है। सुशील की आखिरी लोकेशन हरिद्वार की मिली थी। उसके बाद से लगातार उसका मोबाइल बंद आ रही है। दूसरी ओर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी प्रिंस दलाल से पूछताछ के बाद उस दिन घटना में मौजूद 17 युवकों की एक लिस्ट तैयार की है। उसके आधार पर पुलिस सभी की तलाश कर रही है।ब्यूरो रिपोर्ट नमामि भारत