पीलीभीत यूपी। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह मंगलवार को अचानक पीलीभीत पहुंच गए। उन्होनें पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में गारद की सलामी ली। इस बीच उन्होंने अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। अपने इस औपचारिक दौरे के बीच वे कुछ घंटे यहां बिताने के बाद देर शाम दुधवा नेशनल पार्क के लिए प्रस्थान मार गए। वहां से बे राजधानी लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
डीजीपी ओपी सिंह मंगलवार को नैनीताल से वापस लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका पीलीभीत का कार्यक्रम बन गया। पीलीभीत आने की सूचना के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। टनकपुर से न्यूरिया और मझोला होते हुए वे पीलीभीत शहर पहुंचे। यहां से गौहनिया चौराहे से होते हुए माधोटांडा के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस पहुंच गए।
वहां पर उन्होंने गारदकी सलामी ली। वहां पहले से उपस्तिथ डीएम डॉ अखिलेश मिश्रा एसपी बालेंद्र भूषण सिंह के साथ उन्होंने चर्चा की। इस मौके पर हर जगह पुलिस वल को तैनात किया गया था। टनकपुर रोड पर उनके जाने के दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी रोका गया। यहाँ ये उनका औपचारिक दौर ही था। इसके कोई विशेष मायने नहीं लगावे जा रहे।