पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ओ0पी0 सिंह की पहल पर आदिवासी तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता तीन तीरंदाजों को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्यालय में आमंत्रित किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा विजेता निम्न तीन तीरंदाजों प्रथम-दादुलाल खरवार निवासी महुलाइनसोत थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, द्वितीय-जगमन खरवार निवासी महुलाइनसोत थाना अनपरा जनपद सोनभद्र, तृतीय-नन्द लाल खरवार निवासी महुलाइनसोत थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तीरदांजी हमारा पारम्परिक खेल है। यह सभी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, जिनके द्वारा संस्कृतिक परम्परा को बनाये रखते हुए इस खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके लिए यह बधाई के पात्र हैं। उ0प्र0 पुलिस की ओर से इनको शुभकामनायें देता हूॅ। पुलिस महानिदेशक द्वारा अपील की गयी कि आदिवासी समाज के ऐसे शिक्षित, शारीरिक रूप से दक्ष, योग्य प्रतिभावान युवक पुलिस विभाग में भर्ती हों।
उल्लेखनीय है कि यह तीरंदाजी प्रतियोगिता ‘सोन आदिवासी शिल्पकला ग्रामोद्योग समिति’ के तत्वाधान में विगत कई वर्षो से जनपद सोनभद्र के थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत आयोजित की जा रही है। इस वर्ष दिनांकं 10 जून, 2018 को आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र (लोट) सिदहवाॅं थानाक्षेत्र अनपरा में आदिवासी तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में उक्त तीन प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया ।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उक्त संस्था की ‘स्मारिका’ का भी विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर उक्त संस्था के अध्यक्ष जगदीश साहनी एवं अन्य सदस्य तथा मुख्यालय के पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।