रवि उपाध्याय/नितिन.. कैप्टन कूल के नाम से मशहूर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खबर है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम और न्यूजीलैंड दौरे की वनडे और टी-20 टीम में एम एस धोनी को टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खड़ी है. तीसरा टेस्ट से पूर्व वनडे सीरीज की घोषणा कर दी गई है. साथ ही न्यूजीलैंड दौरे में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में कैप्टन कूल को शामिल किया है।
बता दें कि हाल ही में संपन्न वेस्टइंडीज और अ़ास्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही T-20 टीम में धोनी नहीं खेल रहे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए धोनी टीम में हैं. उनकी जगह भरने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी को होगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे में पहला वनडे मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा , जहां भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच खेलेगी. इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे में कीवियों के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाना है। पूर्व कप्तान धोनी अपनी फॉर्म से जूझ रहे है। धोनी के गिरते बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया था। इसके अलावा चोट के कारण टीम से बाहर हुए आलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी वनडे और टी 20 टीम में चुना गया है।