नितिन उपाध्याय/रवि..एकदिवसीय क्रिकेट में दुनियां में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम करने वाले टीम के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान एम एस धौनी आज 37 साल के हो गए है।
आज से 13 साल पहले 31 अक्टूबर 2005 में धौनी ने श्रीलंका के सवाईमान सिंह स्टेडियम कानपुर में छक्के छुड़ा दिए थे। उस तूफानी पारी में धौनी ने 145 गेंदों में 183 रनों की बौछार की थी।धौना ने उस पारी में 15 चौके तथा 10 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।धौनी की उस पारी ने श्रीलंका के गंदबाजों की हालत खराब कर दी थी।कानपुर का स्टेडियम धौनी धौनी के नारों से गूंजने लगा था।
इस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी दरअसल, भारत श्रीलंका के द्वारा दिए गए 298 रनों का पीछा करने उतरा था लेकिन मात्र 7 रनों के योग पर स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पवेलियन में पहुँच गए थे।उसके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए धौनी को उतारा।इसके बाद धौनी के हेलीकॉप्टर शॉटस ने गेंद को सीमा रेखा के बाहर फेंकना शुरू कर दिया था।धौनी के अक्रामक रूप के सामने चमिंडा वास औऱ मुरलीधर जैसे गेंदबाज भी बेबस नजर आ रहे थे।
साल 2005 की इस पारी में धौनी ने अॉस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के 172 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ ड़ाला। आज भी धौनी का रिकॉर्ड बचा हुआ है। 13 साल पहले धौनी के इस रिकॉर्ड का गवाह बना था कानपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम। साल 2005 में 298 रनों का लक्ष्य बहुत बड़ा माना जाता था लेकिन धौनी के धमाके ने उसे बहुत छोटा साबित कर दिया था।