सुधांशु पुरी/ संतोष दिक्षित सिधौली सीतापुर ।। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरो व स्टाफ की जबरदस्त लापरवाही और अभद्रता के साथ एक प्रसूता को अस्पताल से भगा दिया गया तीन घण्टे से अधिक महिला प्रशव पीड़ा से अस्प्ताल गेट तड़पती रही और अंत मे उसने सड़क पर ही एक बच्चे को जन्म दे दिया मीडिया के पहुँचने पर अस्प्ताल प्रसाशन ने आनन फानन में अपनी लापरवाहियों पर पर्दा डालने के लिए महिला को।अस्प्ताल में भर्ती किया
बताते है कि अटरिया क्षेत्र के बनौगा निवासी सुधा पत्नी रामजीवन को एम्बुलेंस से प्रशव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहाँ परअस्प्ताल में डियूटि पर मौजूद स्टाफ नर्स ने जांचे न होने का हवाला देते हुए अस्प्ताल में भर्ती करने से मना कर दिया और परिजनों द्वारा काफी मिन्नते की लेकिन किसी का दिल नही पसीज और बेरहम अस्प्ताल के कर्मचारियों ने दर्द से छटपटाती महिला को अस्प्ताल से भगा दिया परिजन काफी देर तक अस्प्ताल गेट पर बैठे रहे जिसस और किसी अन्य अस्प्ताल ले जाने के बारे में विचार ही कर रहे थे तभी महिलाको प्रशव शुरू हो गया और महिला ने एक सुंदर से बच्चे को सड़क पर ही जन्म दे दिया घटना की सूचना पर मीडिया कर्मियों के पहुचते ही अस्प्ताल प्रशासन ने अपनी लापरबाही छिपाने के लिए अस्पताल के भीतर ले गयी और उसे भर्ती भी कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल मे डा अश्विनी एवं नर्स रागिनी एवं अन्य नर्सें उस समय ड्यूटी पर थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेन्द्र ने कहा कि मामला गम्भीर है पूरे प्रकरण की जांच करवा कर दोषी कर्मचारियों परकड़ी कार्यवाही की जाएगी
सिधौली सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के मंगरौरा में अज्ञात चोरों ने खेत मे लगे सोलर पैनल चोरी कर लिए
गांव निवासी पुत्तन शर्माअपने खेत की सिंचाई करने के लिए सोलर पैनल अपने खेत में लगा रखे थे। बुधवार की रात अज्ञात चोर सोलरपैनल में लगे दो पैनलों को खोल कर उठा ले गए। बृहस्पतिवार को जब खेत की निगरानी करने खेत मे पहुंचे तो सोलर पैनल के दो पैनल गायब पाए। काफी खोजबीन करने के बाद जब कहीं पता नही चला तो थाने पर तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की है