संतोष नेगी/चमोली/ पोखरी ब्लाक के उत्तरौं गांव में मनरेगा कार्यो में भारी अनियमितता पाए जाने पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सख्त कार्यवाही की है। उन्होंने गबन के दोषियों से वसूली करते हुए संबधित ग्राम विकास अधिकारी व जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि भी जारी की है।
दरअसल उत्तरौं गांव निवासियों ने गांव में मनरेगा के तहत किए गए कार्यो में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिस पर जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा की अध्यक्षता में टीम गठित कर गांव में मनरेगा कार्यो की जाॅच कराई गई। जाॅच में मनरेगा कार्यो में गढबडी सामने आई है। जाॅच में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व जेई दोषी पाए गए है। जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यो में अनियमितता एवं गबन के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 2 लाख, 11 हजार, 524 रुपये की वसूली करते वसूली धनराशि को राजकोष में जमा कराया गया है। वही जिलाधिकारी ने संबधित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी व जेई के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि भी जारी कर दी है।