झाँसी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नेत्र हॉस्पिटल जैसे संस्थानों में सेवाएं दे चुके डॉक्टर एमसी अग्रवाल ने अपनी मां के नाम पर श्रीमती रति आई हॉस्पिटल की शुरुआत की है। मिशन कंपाउंड में इस आई हॉस्पिटल का उद्घाटन जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने विधिवत फीता काटकर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य रहे।
इस दौरान डॉक्टर एमसी अग्रवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य बुंदेलखंड के नेत्र रोगियों को कम कीमत पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है। नई आधुनिक तकनीकें इस हॉस्पिटल में लाई गई हैं, ताकि यहां के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या चेन्नई न भागना पड़े। इस दौरान उन्होंने नेत्र बैंक की स्थापना किए जाने तथा क्षेत्रीय स्तर पर नेत्रों का संग्रहण कराए जाने की व्यवस्था किए जाने का अनुरोध किया, ताकि जरूरतमंद लोगों को नेत्र उपलब्ध हो सकें।
उद्घाटन समारोह में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 लोगों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें परामर्श दिया गया। इस अवसर पर भानु सहाय तथा रजनीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।