कन्हैया लाल यादव/ बलरामपुर। स्वास्थ्य विभाग में तैनात 49आशाओं को कार्य में लापरवाही के चलते जिला अधिकारी ने निष्कासन की कार्रवाई का आदेश तथा नई आशाओं की नियुक्ति का फरमान जारी किया है।
सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाने तथा संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के के के टीकाकरण सहित तमाम योजनाओं को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत स्तर पर क्रियान्वन के लिए लगाई थी आशाओं को कार्य में रूचि न लेने के चलतेDHS की मीटिंग में लिए गए निर्णय पर जिला अधिकारी का मोहर लगते ही सदर विकासखंड से 12, तुलसीपुर से9 ,श्री दत्त गंज से7, गैडास बुजुर्ग से 11 ,गैँसडी से 7और शिवपुर से 3 कुल 49 आशा की मान्यता समाप्त कर दी गई है। तथा इनके स्थान पर नवीन आशा का चयन करने के निर्देश दिए गए।