उन्नाव। 11 साल के बच्चे ने डीएम एसपी सहित कई आला अधिकारियों को अपनी नाव की सवारी कराई है। मामला जनपद के शुक्लागंज का है।जहाँ अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। शुक्लागंज में रविदास नगर में कटान का दौरा करने पहुंचे डीएम एसपी सहित कई आला अधिकारी बाढ़ के पानी के कारण जलभराव होने के कारण वहां पर चल रही लोगों के द्वारा प्राइवेट नाव में कटान का दौरा करने पहुंचे। एसपी डीएम सहित कई आला अधिकारी लेकिन इस मामले में सरकारी अफसरों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है । जिस नाव में उन्नाव एसपी और डीएम मौजूद थे वो नाव को करीब 10 से 11 साल का बच्चा चला रहा था और डीएम एसपी सहित कई आला अधिकारी उस नाव पर आनंदपूर्ण तरीके से मुआयना रहे हैं। जबकि नाव में सुरक्षा के कोई संसाधन भी नही मौजूद थे।
जनपद के कई आला अधिकारियों को लेकर नाव के सहारे कटान का मुआयना करवा रहे आला अधिकारियों में से किसी की नजर इस बच्चे पर नहीं पड़ी जो बाढ़ के कारण परिवार के भरण पोषण के लिए नाव चला रहा है ।एक बात और जिस स्थानों पर कटान जोरो से हो रही है उन स्थानों पर अभी तक किसी भी प्रकार की सरकारी नाव की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई गई है ।जिससे लोगों को आने जाने में सुविधा हो ।
लोग मजबूरी में प्राइवेट नाव को बुक करके अपना आने जाने का साधन बनाते हैं। इसके बदले में उनको नाव वालों को प्रतिदिन 400रुपये देने पड़ते हैं लेकिन लोगों की इस मजबूरी पर किसी आला अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है।
रिपोर्ट-योगेन्द्र गौतम