रायबरेली/ उत्तर प्रदेश. अपनी कार्यशैली के लिए वे चर्चा में रहने वाले रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और उनके कुक के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक संक्रमित पाए जाने के बाद जिलाधिकारी ने पिछले 5 दिन में अपने साथ बैठकों में शामिल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को कॉमेडी 19 का टेस्ट कराने की अपील की है।
गौरतलब है कि रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पर रायबरेली के सीएमओ ने गधा और अपमानजनक शब्द बोलने का आरोप लगाया है.जिलाधिकारी शनिवार को ही सीएमओ को भरी मीटिंग में गधा कहकर धमकाने के मामले में चर्चा में आये थे।
रायबरेली के सीएमओ ने डॉ संजय कुमार शर्मा ने डीजी हेल्थ को पत्र लिखकर जिलाधिकारी की शिकायत की है। सीएमओ संजय शर्मा ने अपने विभाग के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को एक चिट्ठी लिखकर बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें गधा कहा, उनकी खाल खींच लेने जैसे शब्दों का प्रयोग किया, बाद में यह चिट्ठी बहुत तेजी से वायरल हो गई।
हाल में ही रायबरेली के जिला अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव इसके पहले पीलीभीत में जिला अधिकारी के तौर पर काम किया है वहाँ रहते हुए उन्होंने भूजल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया था जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से भूजल कार्य के लिए इन्हें सम्मानित किया गया है.