ज़ेबा ख़ान/कुत्ते को हमेशा से ही एक वफादार जानवर माना जाता है,और हमेशा सी ही उसकी वफादारी की मिसाल देखने को मिलती रही हैं। एक ऐसा ही वक्या देखने को मिला है गुजरात के अमरेली में जहां एक चरवाहे पर तीन शेरों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद उसे एक कुत्ते ने नई जिंदगी दी।
दरअसल ये घटना बीते 21 जुलाई की है जहां भावेश नाम के एक चरवाहे पर तीन शेरों ने एक साथ हमला बोल दिया। चरवाहे को शेरों के बीच में घिरा देखकर वहां पर मौजूद कुत्ते ने जोर जोर से भौकना शुरू कर दिया कुत्ते के इस तरह से भौंकने की आवाज सुनकर कई सारे गांव वाले इकट्ठा हो गए। शेरों ने बड़ी संख्या में लोगों को आता देखा तो जंगल की तरफ भाग गए। भावेश भारवाड़ के हाथ पर मामूली चोटें आई हैं और वह बचने में कामयाब रहे। आपको बता दें भावेश की भेडों पर शेरों ने हमला कर दिया था और भावेश शेरों से अपनी भेड़ों को बचाने गए थे।
भावेश का स्थानीय अस्पताल में एलाज चल रहा है। उनकी बाज़ू पर लगी मामूली खरोंच के लिए इलाज किया गया। गिर जंगलों के बाहरी इलाके में स्थित अमरेली में शेर के हमलों की कई घटनाएं देखी जा चुकी हैं। इस इलाके में कई बार शेरों के इस प्रकार के हमलों को देखा जा चुका है।