रवि उपाध्याय/क्रिकेट की चमत्कारिक दुनियाँ में आज बुधवार को कई बड़े कारनामे हुए वो भी एक ही मुकाबले के दौरान।न्यूजीलैण्ड और आयरलैण्ड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान न्यूजीलैण्ड की बल्लेबाज एमेलिया केर ने नाबाद दोहरा शतक 145 गेंदों में 232 रन की तूफानी पारी खेली।जिसकी बदौलत न्यूजीलैण्ड की टीम ने 440 रनों का विशाल स्कोर आयरलैण्ड के सामने खड़ा कर दिया।
डब्लिन में खेले जा रहे इस वनड़े में न्यूजीलैण्ड की रन मशीन ने सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है।इस सलामी तूफानी बल्लेबाज ने 17 साल 243 दिन में यह दोहरा शतक लगाकर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद को पीछे छोड़ दिया है।
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने 19 साल 140 दिन की उम्र में न्यूजीलैण्ड के ही खिलाफ दोहरा शतक 206 रन साल 1976 में बनाया था।न्यूजीलैण्ड की इस रन मशीन ने महिला किक्रेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भी किया है।इससे पहले आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने 229 रनों की पारी खेलकर महिला क्रिकेट में इतिहास रचा था लेकिन इस कीवी बल्लेबाज ने 232 रनों की तूफानी पारी खेलकर सबको पीछे छोड़ दिया है।
एमेलिया केर की पारी की सबसे खास बात यह रही की इन्होंने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर 4 4 और छक्का लगाकर क्रिकेट की दुनियां में यह कारनामा किया है।अब न्यूजीलैण्ड की यह बल्लेबाज पुरूष और महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गयी है।इस मुकाबले की दूसरी खास बात यह रही कि न्यूजीलैण्ड ने लगातार तीन बार 400 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया है।