सीतापुर।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भतीजे ने रुपयों के लेनदेन के विवाद में चाचा चाची की रात में सोते समय धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारा भतीजा खुद ही पुलिस को सूचना देने कोतवाली पहुंच गया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के लखनीपुर निवासी अवधेश विश्वकर्मा व उसकी पत्नी गीता विश्वकर्मा शुक्रवार की रात अपने घर में सो रहे थे। रात तकरीबन दो बजे उनका भतीजा विपिन उर्फ अभिषेक पुत्र राजकुमार घर मे घुस आया और धारदार हथियार से अपने चाचा चाची पीकर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही कोतवाली पहुंच गया और उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुँच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। मामले में एसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि मृतक ने अपने भाई से कुछ लोन लिया था जिसे वह चुका नही पा रहा था। इसी को लेकर भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया है।