बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनाया गय
आज नगर पंचायत पीपीगंज में बाबा साहब की मूर्ति पर नगराध्यक्ष गंगा प्रसाद जायसवाल व भाजपा के नगर अध्यक्ष ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण करके बाबा साहब को याद किया गया नगर अध्यक्ष ने बाबा साहब के बारे में यह कहा कि बाबा साहब समाज मे फैली हुई ऊँची नीची जाति के भेद के लिए जीवन भर लड़ते रहे और सामाजिक समरसता के लिए काम करते रहे ,उनका जीवन समाज को तोड़ना व विखण्डित करना नही था बल्कि वो समाजिक विषमता की मानसिकता को बदल कर समाज को एक करके फैली हुई जाति रूपी गन्दगी को खत्म करना था ,समाज मे परिवर्तन सिर्फ एक होकर हीं सम्भव थी ,उन्होंने हिंदुओ के फैले धार्मिक भरस्टाचार को खत्म करने का भी काम किया,लेकिन हिन्दू समाज के आत्मीयता को सभी को साथ लेकर जोड़े रखा,उनके लिए यह कल्पना ही नही हो सकती कि कुछ लोग उनके नाम पर देश व समाज को तोड़ने व जिहादी नारा लगाने व उनके नाम पर आतंकी संगठन का मदद करने का भी गलत कार्य किये लेकिन बाबा साहब ने सबको अपने भारतीय संविधान में बाध कर रख दिया,
यह भी सत्य है कि अगर बाबा साहब आज रहते तो कश्मीर के धारा 370 को सर्वसम्मति से शांत वातावरण में उसको हटा दिए होते ।
बाबा साहब का कहना था कि “एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से अलग है क्योंकि वह सिर्फ समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता है ।”
इस मौके पर नगर अध्यक्ष गंगा प्रसाद जायसवाल ,व भाजपा के नगर इकाई के सभी पदाधिकारी,सभासद दिनेश यादव, अरविंद ,सुनील,शेलेन्द्र भारती, आनन्द भारती, अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे ।