![वाहन चालकों ने गोपेश्वर , कर्णप्रयाग में किया प्रदर्शन](https://namamibharat.com/wp-content/uploads/2018/10/gopeshwar-795x385.jpg)
सन्तोषसिंह नेगी / चमोली पुराने वाहनों पर स्पीड गवर्नर डिवाइस के विरोध, परिवहन नीति बनाने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर कर्णप्रयाग , गोपेश्वर मेें जीप, टैक्सी और सूमो एसोसिएश ने जुलूस-प्रदर्शन करते हुए सरकार नीतियो के खिलाफ प्रदर्शन किया सोसिएशन ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वहीं चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को जिले की सभी जीप और टैक्सी यूनियनों ने कर्णप्रयाग शहर से जुलूस निकालकर अपना विरोध प्रकट किया वही गोपेश्वर में भी जुुुुलूस निकाला गया यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि पुराने वाहनों में स्पीड गवर्नर डिवाइस लगने से कई परेशानी हो रही है। पुराने वाहनों को इस डिवाइस से मुक्त रखा जाय। पर्वतीय क्षेत्र में बड़ी संख्या में राज्य के बेरोजगार युवक इस व्यवसाय से जुड़े हैं।