सिद्धार्थनगर: जिले के लोटन थानाक्षेत्र में इण्डोनेपाल सीमा के पास से पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पाई है। पकड़े गए तस्कर के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद की गई है।
दरअसल, बीती रात लोटन थाने की पुलिस गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर इण्डोनेपाल सीमा के पास नेपाल से भारत की सीमा में एक युवक आता दिखा। जिसको रोककर तलाशी लेने पर उसके पास से एक झोले में 10 किलो 740 ग्राम चरस बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत 1 करोड़ बीस लाख आँकी गई है। वहीं गिरफ्तार तस्कर नेपाल राष्ट्र के रूपनदेही जिले के सूर्यपुरा गैढ़वा का निवासी है। इसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत लोटन थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नगद से पुरुस्कृत किया है।