धर्मवीर गुप्ता
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का संकट बना हुआ था. जिससे पूरे विश्व भर के साथ-साथ देश भर में काफी मौतें हुई हैं। लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो गई है। सिद्धार्थनगर जनपद में आज अंतिम कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हुआ है. जनपद में कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं जहां पर लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है।
सिद्धार्थनगर जनपद में कोविड-19 वायरस से काफी सारे लोग पीड़ित हुए हैं जिसमें अब तक जनपद में कई मौतें हो गई हैं, लेकिन अब कोविड-19 अंतिम ड्राई रन शुरू कर दिया गया है. सिद्धार्थनगर में 15 स्थानों पर ड्राई रन करा जा रहा है. जनपद के मुख्यालय जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिद्धार्थनगर बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य सहित 15 अन्य केंद्र पर ड्राई रन चल रहा है.
सभी केंद्रों पर 15-15 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है. उसके बाद उन सभी लोगों को आधा घंटे तक डॉक्टरों की टीम की निगरान करेगी। इस बारे में पीएचसी नौगढ़ प्रभारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन होना है. जिसके लिए आज अंतिम ट्राई रन का आयोजन किया गया उसी का रिहर्सल जनपद में किया जा रहा है।