यूपी में ईडी की टीम ने अवैध खनन से जुड़े दर्ज मामले में कई जगह छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जांचकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे. जब उन तमाम दस्तावेजों की जाँच पड़ताल की गयी तो अफसरों के होश उड़ गए.
दरअसल ये छापेमारी यूपी के पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ठिकानों पर हुई. छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी ईडी की टीम ने गायत्री प्रजापति और उसके परिजनों के नाम करीब 44 से ज्यादा प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं. जांच एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक इन संपत्तियों को गलत तरीके से अर्जित किया गया है. जांच एजेंसी इस मामले में विस्तार से जांच करने में जुट गई है.
ईडी की टीम 30 दिसंबर की देर रात तक जब छापेमारी कर रही थी, उसी दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति और उसके चार्टेड एकाउंटेंट के आवास से करीब 100 से ज्यादा प्रोपर्टी-जमीन की रजिस्ट्री के दस्तावेज बरामद हुए.
बरामद रजिस्ट्री के मुताबिक लखनऊ, कानपुर, सीतापुर, अमेठी में कई प्रॉपर्टी को गलत तरीके से अर्जित करके उसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. खनन मामलों के मंत्री रहने के दौरान भ्रष्ट्राचार के माध्यम से जो अवैध पैसे कमाए गए, उसी पैसों से उन प्रॉपर्टी को खरीदा गया और उसका रजिस्ट्रेशन करवाया गया था. फिलहाल इस मामले में ईडी की टीम मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले की तफ्तीश कर रही.