सन्तोषसिंह नेगी / चमोली / पोखरी ब्लाक के राजकीय आदर्श इन्टर कालेज नागनाथ में एनआईओएस द्वारा संचालित डीएलएड प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 12दिवसीय डब्लू बी ए दूसरे वर्ष कक्षा के समापन दिवस के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। केन्द्रा समन्वयक सहित सभी प्रशिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पमाला देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षणार्थी ने मां सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की।
भरत सजवाण , रितु त्रिपाठी अपने सुरीले गीतों से सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रभावित किया। इस मौके पर शिक्षक (आर पी) नरेंद्र सिंह नेगी , बिजेंद्र कठैत , महेशचन्द्र किमोटी, आर के पुण्डीर ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा प्रशिक्षणार्थियों को उज्जल भविष्य की कामना करते है शिक्षकों में विषयगत शिक्षा के साथ साथ रचनात्मक कौशल का विकास करना है जिससे आने वाला भविष्य सुखत समृद्ध हो कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष सती , दमयन्ती थपलियाल, सतीशसिंह नेगी, चन्द्रमोहन नेगी, सन्तोषसिंह नेगी, उमेश रावत सहित सभी प्रशिक्षणार्थी सक्रिय भूमिका निभाई।
केन्द्र समन्वयक ज्ञानलाल शैली ( बी ओ) ने कहा कि प्रशिक्षणोपरांत अपने विचार में बेहतर तरीके से कर्तव्य निष्ठा से कार्य करना एक उत्तम शिक्षक का कार्य है वही राजकीय आदर्श इन्टर कालेज नागनाथ के प्रधानाचार्य दिनेशचन्द्र सती ने कहा गुरु की महिमा अपार होती है बच्चों को शिक्षा और संस्कार परिवार और गुरु से मिलती है इसलिए हमेशा कर्त्तव्य के प्रति तटस्थ होना शिक्षक के लिए जरूरी है सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं