हर्षोल्लास के साथ मनाएं भाईचारे का पर्व ईद- शाबान अली

बलरामपुर/भाईचारे का प्रतीक पर्व ईद को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली ने नगर क्षेत्र के इबादतगाहों और कब्रिस्तानों का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई ,प्रकाश व्यवस्था तथा पेयजल का जायजा लिया तथा नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्था सुदृढ़ करने का आवश्यक निर्देश दिया।

पवित्र रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को होने वाले अलविदा की नमाज  तथा ईद पर्व को नगर वासियों से गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील करते हुए नगर क्षेत्र के इबादतगाहों और कब्रिस्तानों का निरीक्षण किया।

इस दौरान सफाई और प्रकाश प्रभारी  सुरेश गुप्ता को निर्देशित किया कि अलविदा नमाज से पूर्व नगर क्षेत्र के इबादतगाहों ,ईदगाह, मस्जिद और कब्रस्तानों के आस-पास विशेष सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराएं । नगर की पेयजल व्यवस्था हेतु अवर अभियंता जल को  निर्देशित किया गया की त्योहार के दौरान सभी नलकूपों को क्रियाशील बनाए रखें जिससे पर्व में पेय जल की किसी भी प्रकार की असुविधा ना होने पाए विधुत ना रहने पर जनरेटर के और ओवरहेड टैंक से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए l

ईद पर्व में निर्धारित स्थानों पर कई टोटी वाला नल तथा वाटर टैंकर की व्यवस्था किया जाए  जिससे नमाजियों और मेलार्थियों को पेय जल की किसी प्रकार की कोई समस्या ना आने पाए।शाबान अली  में बताया गया कि श्रद्धालुओं के लिए अंधीयारीबाग कब्रिस्तान, अंधीयारीबाग पुराने ट्यूबवेल , बिचली ईदगाह , नौशहरा ईदगाह ,बलुहा कब्रिस्तान के निकट प्याऊ व्यवस्था ईद पर्व में सुबह 8:00 बजे से अपराह्रन 12:00 बजे तक  तथा विधुत ना रहने पर मुख्य मार्गों पर पथ प्रकाश व्यवस्था जनरेटर के माध्यम से पालिका द्वारा कराई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ सफीक अहमद, तारीक पठान गुड्डू मिश्रा और नगर पालिका कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।

 

News Reporter
error: Content is protected !!