सन्तोषसिंह नेगी / चमोली में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सपादन के लिए जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय कक्ष में निर्वाचन संबधी सूचनाओं/शिकायतों हेतु डिस्ट्रिक्ट काॅन्टेक्ट सेंन्टर (डीसीसी) की स्थापना की गई है शुक्रवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं सीडीओ,अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांण्डे ने डिस्ट्रिक्ट काॅन्टेक्ट सेंन्टर (डीसीसी) का उद्घाटन किया।
जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि डीसीसी हेल्पलाइन नम्बर 1950 (टोल फ्री) पर कोई भी व्यक्ति निर्वाचन संबधी जानकारी ले सकता है। वोटर मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि, मतदाता पंजीकरण, पोलिंग बूथ, बीएलओ के संबध जानकारी सहित अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव एवं शिकायत दर्ज करा सकता है। इस दौरान जिलाधिकारी ने काॅल सेन्टर में दर्ज की गई काॅल पंजिका एवं काॅल रिकार्डिंग का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने डीसीसी हेल्पलाइन पर आने वाले सभी काॅल की नियमित रिकार्डिंग करते हुए काॅल पंजिका में भी अनिवार्य रूप से दर्ज कराने के निर्देश दिये। कहा कि हेल्पलाइन पर काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निर्वाचन संबधी शिकयत व समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के जिला समन्वयक डा0 एमएस सजवाण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत, आपादा प्रबन्धन अधिकारी/डीसीसी प्रभारी एनके जोशी सहित डीसीसी के कार्मिक मौजूद थे।