सिद्धार्थनगर जनपद के बिजली विभाग की गेनवरिया फिडर के कर्मचारियों ने मंझरिया चौराहे पर कैंप लगाया। कैंप में बिजली समस्याओं और उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण कराने के लिए कैंप लगाया गया।
वहीं बिजली बिल के बकायेदारों को जागरूक करते हुए बताया गया कि विभागीय निर्देश पर बिजली बिलों की वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बाकी है ओ 31 जनवरी तक का ब्याज पूरी तरह माफ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत उपभोक्ता पंजीकरण कराएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का घरेलू एवं निजी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जनवरी 2021 के विद्युत बिल में 100 प्रतिशत ब्याज माफी का यह एक सुनहरा मौका है। आप 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करवा कर योजना का लाभ उठाएं। वहीं एसे उपभोक्ता जिन्होंने बिल का भुगतान नहीं किया है, वह इस योजना का लाभ अवश्य लें। उन्होंने बताया उक्त पंजीकरण की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से की जा रही है, जिससे भविष्य में त्रुटि पूर्ण बिल निर्गत ना हो सकें। इस दौरान विद्युत विभाग ने लगभग 35 हजार की राजस्व की वाली भी की। इस कैंप में कई प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।