युवाओं के लिए आए अच्छे दिन क्योंकि पतंजलि योगपीठ ने योग के साथ युवाओं को रोजगार देने की मुहिम चलाना भी शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत प्रत्येक जिले में 100 से 150 युवाओं का चुनाव किया जाएगा। युवाओं की प्रतिभा को सम्मान देने और उनके अंदर आत्मनिर्भरता उत्पन्न करने के उद्देश्य से ये अभियान शुरू किया गया है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी आर्य प्रवीण वैदिक ने कहा कि, पतंजलि देशभर में 50 हजार सेल्समैन की भर्तियां कर रही है। ये भर्तियां पतंजलि के फूड (आटा, ऑयल, बिस्किट, जूस, राइस) पर्सनल केयर, होम केयर एवं असरदार पूजा सामग्री आदि के निर्माण यूनिट के जिला मुख्यालयों पर होंगी। जिसमें सेल्समैन के लिए 40-50 और होम डिलीवरी और सामान तैयार करने के लिए तकरीबन 100 युवाओं की जरूरत होगी।
साथ ही ये भी बताया कि, युवाओं के लिए 23 से 27 जून तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को पहले पंजीकरण कराना होगा।चुने हुए युवाओं को उनके वेतन, नौकरी करने के तरीके समेत योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस के लिए आवेदन 22 जून तक किया जा सकता है।
ज़ेबा ख़ान