पूरे विश्व में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में अमेठी जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मोहसिन रजा के साथ तिलोई विधानसभा से बीजेपी विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह अमेठी विधान सभा की बीजेपी विधायक रानी गरिमा सिंह के साथ जिला अधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अंकुर लाठर सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा वेबीनार के माध्यम से दिए जा रहे उद्बोधन को सुना। तत्पश्चात स्कूली छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के प्रयास से और आप सभी के सहयोग से इस प्रकार के कार्यक्रम को हम लोग सफल बना पा रहे हैं। हम सभी लोगों को महिलाओं का आदर एवं सम्मान करते हुए उन को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करना चाहिए। क्योंकि जहां पर नारी की पूजा होती है वहीं पर देवता भी वास करते हैं। वैसे तो महिलाएं हर मामले में पुरुषों से आगे निकल चुकी हैं। लेकिन फिर भी इस मुहिम को निरंतर हम लोगों को आगे बढ़ाते रहना होगा। जिससे भारत सशक्त एवं संपन्न राष्ट्र बन सके।