विकास यादव/नई दिल्ली: केंद्रिय सुरक्षा बलों से रिटायर होने के बाद देश सेवा को आगे बढ़ान की सोच लेकर राजनीति में आए पूर्व फौजियों का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. रविवार को कनॉट प्लेस में पहुंचकर उन्होंने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की, उन्हें अपने कार्य और सोच को लेकर बताया तो ख़ासतौर पर युवाओं ने इसमें खूब दिलचस्पी दिखाई.
जनता ब्रिगेड पार्टी के नाम से दिल्ली से राजनीति में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे पूर्व फौजियों के मुताबिक अभी तक दिल्ली के बाहरी इलाकों में स्वच्छता का कार्य नहीं हो पाया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य पर भी युद्धस्तर पर कार्य करने की बड़ी योजना वो लोग तैयार कर रहे हैं.
संवाददाता से बातचीत के दौरान जनता ब्रिगेड पार्टी के फाउंडिंग प्रेजिडेंट पूरण चंद आर्या ने कहा कि स्वास्थ्य की योजनाओं में अभी तक जो भी कार्य हुए हैं उनमें मुफ्त जैसी योजनाएं ही प्रधान रही हैं, हमारी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो दिल्ली में स्वास्थ्य सुधार के लिए आर्मीस्टाइल में कार्य करेगी, डिस्पेंसरी के नाम पर फुटपाथ पर जगह नहीं घेरेंगे, बल्कि बीमारियों से लड़ने के लिए उचित स्वास्थ्य प्रबंध करेंगे।
वहीं स्वच्छता को लेकर भी उन्होंने नाम न लेते हुए सत्तारुढ़ पार्टी पर हल्ला बोला, कहा कि विधानसभा से चंद किलोमीटर की दूरी पर कई इलाके ऐसे हैं जहां लोग गंदगी में रहने को मजबूर हैं, ऐसे इलाकों में सफाई अभियान ही नहीं, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेंगे, ताकि गंदगी हमेशा के लिए दूर हो जाए।
शिक्षा के क्षेत्र पर भी उन्होंने निजी स्कूलों पर शिकंजा कस एनसीसी एनएसएस जैसी ट्रेनिंग जरुर करवाने पर जोर दिया, ताकि छात्रों को अनुभवी सुरक्षाकर्मियो से हेल्थ, फिटनेस, योग और सेल्फडिफेंस जैसी ट्रेनिंग मिले, जिनके लिए आज बच्चों के परिजनों को प्राइवेट अकैडमीज़ के चक्कर मोटा खर्च करना पड़ता है।
रिटायर फौजी हैं तो फौज जैसी बात तो होगी ही लेकिन विरोध की राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं. इनका मानना है कि जब पूरा भारत एक है. तो फिर पार्टी के आधार पर अंदरुनी दिलों का बंटवारा क्यों करें, बहरहाल चुनाव पास आ रहे हैं और बाताया जा रहा है कि 70 विधानसभा सीटों में से 45 के उम्मीदवार जनता ब्रिगेड पार्टी ने लगभग तय कर लिए हैं बाकी उम्मीदवारों का चयन अभी जारी है।