सन्तोषसिंह नेगी / चमोली/ पोखरी ब्लाक के हापला क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी की अध्यक्षता में नंदा कुंड मेंं औद्योगिक विकास मेले की शुरुआत किस रूप हो जिसमें चन्द्रशिला पट्टी के सभी गांव के प्रतिनिधि के साथ बैठ कियी गयी ।जबकि नन्दा कुंड में रडुवा के ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा की ओर से मेले पर आफती जताई है लेकिन राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने कहा रडुवा के लोगों नन्दाकुड मेले पर चर्चा गांव में जाकर करेंगे
पूर्व केबिनेट मंत्री राजेन्द्रसिंह भण्डारी ने कहा मेलों से संकृति का प्रचार प्रसार होता हमारा उद्देश्य लोगो को जोड़ना रहा है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा भाजपा की सरकार को एक साल से अधिक होने के बाद भी आम आदमी का कोई विकास नही हुआ है। कांग्रेस के द्वारा किये गये काम भी बन्द कर दिये गये है ।नन्दा कुंड में मेला होगा उसमे सभी ग्राम पंचायतों का सहयोग जरूरी है। राजेन्द्र भंडारी ने पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत दिये है ।
वही बैठक में तुंगनाथ डोली भ्रमण पर भी चर्चा हुई जिसमे सभी ग्राम पंचायतों ने तनमन से सहयोग के लिए समर्थन दिया बैठक चन्द्रशिला पट्टी के गावों के प्रतिनिधि मौजूद थे