
विवेक राजपूत झाँसी/ झांसी जिले की आबकारी विभाग के आला अधिकारी इन दिनों शराब की दुकानों पर नकेल कसे हुए हैं आज झांसी के आबकारी निरीक्षक ने शराब की दुकानों पर अचानक धावा बोल दिया नकली शराब ओवर रेटिंग की शिकायतें काफी समय से आ रही थी जिसको देखते हुए आबकारी विभाग ने आज झांसी के बांसमंडी सैयर गेट झरना गेट शिवाजी नगर नंदनपुरा आदि इलाकों में शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया जिसके बाद दुकानदारों में हलचल सी मच गई वही आला अधिकारियों का कहना था कि दुकानदारों की जो शिकायतें मिल रही थी उन शिकायतों के आधार पर आज का यह निरीक्षण किया गया