जालसाजों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि पहाड दूरस्थ क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को अभी भी असली और नकली नोटों की जानकारी नही है इसलिए हमने नकली नोटों को चलाने के लिए पहाडी दूरस्थ क्षेत्र को चुना है। चमोली पुलिस द्वारा लगातार लोगों का जालसाजों द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रकार के फ्राडों के बारे में गांव-गांव पुलिस चौपाल लगाकर एंव गली, मौहल्लों, बाजार, स्कूलों में जनजागरूकता अभियान चलाकर जानकारी दी जा रही है, एंव लोगों को सतर्क किया जा रहा है। इसलिए सतर्क रहे सुरक्षित रहें. खुद सुरक्षित रहें और अपने आसपास के लोग को सतर्क करते हुए जागरूक करें
चमोली पुलिस ने आज गौचर हवाई पट्टी के पास से दो लोगों से 6 लाख 4 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है ।
इस घटना का खुलासा आज SP चमोली तृप्ति भट्ट ने कर्णप्रयाग थाने में प्रेस वार्ता कर किया , SP चमोली ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगो में से एक अरुण कौशल डोईवाला देहरादून जबकि दूसरा पंकज रावत मूल रूप से कर्णप्रयाग थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में देहरादून में रहता है । SP चमोली ने बताया कि ये लोग डोईवाला में अरुण कौशल के घर पर प्रिंटर व स्केनर की मदद से नकली नोटों को छापा करते थे बड़ी सफलता को पाने वाली टीम को SP चमोली ने 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की है । पकड़े गए दोनों के खिलाप अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है।