
नैमिष शुक्ला । उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र रेउसा के ग्राम सेमरा का मामला है सोमवार की बीती रात ओझा ने एक 10 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ छेडछाड की घटना को अँजामदिया ।
ग्रामीणों ने किया बाबा का कारनामा उजागर।
आप को बताते चले कि गांव सेमरा में ही करीब आठ दस सालों से झाड़ फूंक का काम करता है रमापति उम्र 50 वर्ष स्व0 पुत्र सिपाही लाल उर्फ गदाधारी झाड़-फूंक करने वाला बाबा ओझा थाना थानगांव के ग्राम मडई मजरा कोदौरा का निवासी है। अनेको मर्ज की जड़ी बूटियां सम्बन्धी दवायें बेचने का गाँव गाँव में काम करता था ।ओझा के पास से नशीली जड़ी बूटियां भांग/धतूरा जैसी काफी मात्रा में सामग्री भी ग्रामीणों की मद्त से पुलिस ने बरामद किया है
थानाध्यक्ष रेउसा ने बताया कि आज नाबालिक से छेड़छाड़ करने वाले रमापति उर्फ गदाधारी झाड़फूंक वाले बाबा ओझा के खिलाफ 235/18,अंतर्गत धारा 354 आई पी सी पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।