गोण्डा। आज गोण्डा में उस वक्त सीएमओ कार्यालय में हंगामा मच गया जब फार्मासिस्ट संघ के ने सीएमओ पर गलत तरीके से फार्मासिस्ट को बिना पद के ही नियुक्त कर देने का आरोप लगाकर नारेबाजी की।यही नही फार्मासिस्ट संघ ने सीएमओ पर मनमाने ढंग से 2 फार्मासिस्ट का तबादला करने का आरोप भी लगाया। जिके बाद सीएमओ कार्यालय में आज एक घण्टे तक जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
फार्मासिस्ट संघ के पदाधिकारियों और कर्मचारियों नें सीएमओ कार्यालय पहुँचकर सीएमओ का घेराव किया और एक घन्टे तक जमकर वाद विवाद हुआ।भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगाकर फार्मासिस्ट संघ के लोगों ने हंगामा किया और सीएमओ से घटों तक बहस की। तबादला निरस्त करने की माँग को लेकर और हंगामे के बीच एक दूसरे पर आरोपों और धमकियो का दौर भी चला।
फार्मासिस्ट संघ के पदाधिकारियों ने कर्मचारी नियमामवली का उल्लंघन कर सीएमओ के साथ अभद्र और असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया। स्वास्थ्य विभाग के इन कर्मचारियों ने जहां सीएमओ पर तमाम आरोपों की बात की वहीं सीएमओ नें इन आरोपों को निराधार बताते हुये अपर निदेशक के अनुमोदन के बाद नियुक्ति और तबादले की बात की।
जब सीएमओ से इस बारे में बात की गई तो वो इन आरोपों को दरकिनार कर गए। साथ ही उन्होंने कहा कि ये उनके विचार अभिव्यक्ति की आजादी है।