सीतापुर जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र किन्हौटी ग्राम पंचायत मजरा मढ़िया में एक किसान ब्रजपाल पुत्र रामलाल अपना गन्ना लेकर जवाहरपुर चीनी मिल गया था वहाँ से गन्ने की ट्राली वापस कर दी गयी जिससे उसकी घर पर आकर देर रात मौत हो गयी घर तथा उसके परिवार वालो ने बताया कि गन्ना न तौले जाने से वजह से वह अत्याधिक परेशा दिख रहा था जिससे सदमे में उसकी मौत हो गयी जिसके पत्नी ब्रजरानी दो छोटे छोटे बच्चे पप्पू (12)प्रियंका (10) विजय(08) है जो बेसहारा हो गये।यही नही मिल प्रशासन ने रात को 2 बजे से मिल बंद कर दिया जिसके बाद सैकडों किसानों के गन्ने से लदी ट्राॅलियाँ वापस भेज दी गईं।
उत्तर प्रदेश सरकार चाहे जितने फ़रमान जारी कर दे लेकिन बेलगाम अधिकारी उस फ़रमान को तवज्जो नही देते क्योकि किसान की इस प्रदेश व राष्ट्र में कोई सुनने वाला नही है क्योंकि किसान हर तरफ से छला जाता है। प्रदेश के मुख्य्मंत्री का सख्त निर्देश था कि जब तक किसानो का एक एक गन्ना खेत से बिक नही जायेगा तब तक प्रदेश की चीनी मिले बन्द नही की जायेगी लेकिन यहाँ पर बेलगाम अधिकारी तो किसान का दर्द सुनने वाले नही ।
क्या है चीनी मिल बन्द होने के नियम :-
चीनी मिल का चेयरमैन अपने क्षेत्रीय डायेरेक्ट्रों के साथ मीटिंग करके यह सुनिश्चित करता है कि हमारे मिल एरिया में किसानो के पास गन्ना प्रत्तेक दशा में समाप्त हो गया है उसका प्रस्ताव पास कर सचिव मुहर लगाकर जिलागन्ना अधिकारी से प्रमाणित करवाकर जब चीनी मिल को दिया जाता है तभी चीनी मिल बन्द हो सकती है ।
अगर सूत्रों की माने तो जवाहरपुर चीनी मिल के क्षेत्रीय डारेक्टर ने भी यह लिख कर दे दिया कि हमारे क्षेत्र में किसानो का गन्ना समाप्त हो गया है तथा यहाँ के चेयरमैन सुनैना त्रिवेदी ने भी गन्ना समाप्त होने का प्रस्ताव पास कर दे चुके है लेकिन अभी भी किसानो के पास गन्ना शेष है।
कल रात को रामकोट थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत किन्हौटी मजरा मढ़िया के किसान का गन्ना जवाहरपुर चीनी में देर रात तक गन्ना भरी ट्राली तौले न जाने से घर आने पर उसकी सदमे में मौत हो गई ।अभी तक एक दर्जन ऐसे किसान है जिनका गन्ना लगभग 600 -700 कुंतल गन्ना आज भी उसी ग्राम सभा में खड़ा है जिसको किसान गुड़ बेलो तथा दलालो के हाथ बेचने पर मजबूर है इंद्रजीत पुत्र खुरूम महीन पुत्र बकरीदी रामदुलारे पुत्र गंगू प्रेम पुत्र गंगू मुनई पुत्र मंगली हीरा पुत्र भगवानदीन सेवक पुत्र लोटन नेकराम पुत्र भिखारी आदि किसान किन्हौटी ग्राम पंचायत के ही निवासी है जिनका गन्ना खेत में खड़ा है ।
रिपोर्ट :- नैमिष शुक्ला