जिला पुलिस प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी जिले भर में सूदखोरों का आतंक बरकरार है. ब्याज पर ली गई रकम लौटाने के बाद भी सूदखोर रकम मांग रहे हैं. साथ ही किसान के खेत पर निगाह गड़ाए हुए हैं. परिजन कप्तान की शरण पहुंचे हैं।
बरेली के तहसील बहेड़ी के थाना देव रनिया में किसान परिवार छेदा लाल उपाध्याय पुत्र रामस्वरूप ग्राम दमखोदा ने एसएसपी रोहित सिंह सजवान के दरबार पहुंचकर सूदखोर के आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी। पीड़ित का आरोप है कि उसने गांव के ही एक दबंग व्यक्ति से मां के इलाज के लिए कुछ रुपए ब्याज पर लिए थे जिसको तय समय के अनुसार ब्याज के रुपए वापस कर दिए लेकिन दबंग इसके बावजूद भी पूरी रकम मांगने पर अड़ा हुआ है.
पीड़ित ने अपनी जुबानी बताया कि उसने गांव के ही चित्रेश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद से 190000 रुपए 10 जनवरी 2018 को लिए थे. उसने ब्याज के 196000 रुपए वापस कर दिए लेकिन सूदखोर दबंग किस्म का व्यक्ति है उसने उसकी जमीन और खेत पर अपनी निगाह बढ़ा रखी है और उसको मुक्त करने के लिए वह 500000 की और मांग कर रहा है जिसको लेकर परिवार दहशत में है. पीड़ित परिवार ने एसएसपी रोहित सिंह सजवान से सूदखोर से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है.
जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मुक्ति अभियान के तहत दबंगों पर काबू नहीं हो पा रहा है. बताते चलें की कमजोर गरीब लोगों को ब्याज पर रकम देने वाले सूदखोर अपनी मनमानी कर रहे हैं.