विश्व के हर देश में कृषक दिवस मनाया जाता है. भारत में 23 दिसंबर यानि आज के दिन राष्ट्रीय कृषक दिवस मनाया जाता है. आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन भी होता है. भारत के किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए चौधरी चरण सिंह ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया जिसकी वजह से उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय कृषक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.
भारत को कृषि प्रधान देश माना जाता है. किसान हमारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाते हैं. चौधरी चरण सिंह भारत देश के किसान नेता थे जिन्होंने देश की संसद में किसानों के लिए आवाज उठायी थी.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर आज ज़िला सिद्धार्थनगर में प्रशासन द्वारा आयोजित किसान सम्मान एवं गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें सांसद जगदम्बिका पाल के साथ सदर विधायक श्याम धनी राही के अलावा ज़िले के आलाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे कार्यक्रम में 32 किसानों को अच्छी फसल पैदा करने के लिए सम्मानित किया गया.
वहीं मौके पर मौजूद डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने अखिलेश यादव समेत प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि यह सभी के पास केवल ट्वीट करने के अलावा जनता के पास जाने का समय नही है और सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में सपा-बसपा- कांग्रेस के जितने विधायक जीत कर आये थे अबकी बार वही भी नही आएंगे और बीजेपी लोकसभा की तरह 2022 में पहले से अधिक सीटों को जीतेंगे।